What Is Mangal Font - मंगल (फॉण्ट) क्‍या है

असल में मंगल यूनिकोड (Unicode) पर आधारित फॉण्ट है, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Windows Operating Systems) में यह बतौर हिंदी फॉण्ट (Hindi font) काम करता है, हिंदी के अलावा मंगल फॉण्ट (Mangal Font) का प्रयोग अन्‍य देवनागरी भाषाायें जैसे Sanskrit, Marathi, Nepali, Punjabi को टाइप करने के लिये किया जाता है। मंगल फॉण्ट (Mangal Font) को प्रो॰ रघुनाथकृष्ण जोशी (Raghunath Krishna Joshi) द्वारा बनाया गया था। आज आप इंंटरनेट पर जो हिंदी देख रहे हैं वह प्रो॰ रघुनाथकृष्ण जोशी (Raghunath Krishna Joshi) की वजह से है।  

Mangal Font Software For pc - मंगल फॉण्ट (Mangal Font) के लिये सॉफ्टवेयर 

कंप्‍यूटर में “हिन्दी इंडिक इनपुट सॉफ्टवेयर (Hindi Indic input software)” इंस्‍टॉल करने पर अाप  मंगल फॉण्ट (Mangal Font) में टाइप कर पायेगें। कुछ लोग इसे mangal font software भी कहते हैं। 

Why does the government offices Mangal Font Typing Test- सरकारी कार्यालयों में  मंगल फॉण्ट में क्‍यों होता हैै  टाइपिंग टेस्‍ट - 

यूनिकोड में लिखी किसी भी सामग्री को आसानी से दूसरी भाषा में परिवर्तित किया जा सकता है, बिना Font इंस्‍टॉल किये ही आप इसे पढ सकते हैं, वर्ड और एक्सेल में बिना Kruti Dev फ़ॉन्ट  डाउनलोड किये हिन्‍दी में टाइपिंग की जा सकती है, हिन्‍दी में ई-मेल भेज सकते हो, इसलिये नई भर्तियों के लिये अभ्‍यर्थियों को यूनिकोड मंगल फॉण्ट (Mangal Font) में टाइपिंग टेस्‍ट भी अनिवार्य कर दिया गया है, यहॉ तक कि इंटरनेट पर भी अब हिंदी के लिये केवल यूनिकोड का प्रयोग किया जा रहा है। 

mangal font unicode, mangal font typing, what is mangal font in hindi, Devanagari Fonts, Mangal Regular, How can I use Mangal font

Mangal Font में Hindi Typing करना कैसे सीखे ? Keyboard Layouts की पूरी जानकारी

मंगल फॉन्ट एक हिन्दी फॉन्ट है जो यूनिकोड कम्प्युटर फॉन्ट प्रकार का है। यह हिन्दी फॉन्ट देवनागरी लिपि (Devnagari Script) पर ही आधारित है। वर्तमान में बहुत सी सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिये जो परीक्षाएं आयोजित की जाती है उनमें Mangal Hindi Font में Hindi Typing Test लिया जाता है.

Computer में Hindi Typing करने के लिये आमतौर पर Krutidev और Mangal Hindi Font का इस्तेमाल किया जाता है। पहले कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने का प्रचलन था लेकिन वर्तमान में मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने का प्रचलन बढ़ गया है। लेकिन आज भी कृतिदेव और मंगल दोनों प्रकार के फॉन्ट का इस्तेमाल करके हिन्दी टाइपिंग की जा रही है। 

Computer में Hindi Typing करने के लिये आमतौर पर Krutidev और Mangal Hindi Font का इस्तेमाल किया जाता है। पहले कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने का प्रचलन था लेकिन वर्तमान में मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने का प्रचलन बढ़ गया है। लेकिन आज भी कृतिदेव और मंगल दोनों प्रकार के फॉन्ट का इस्तेमाल करके हिन्दी टाइपिंग की जा रही है। 

यदि आप हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कृतिदेव फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है या फिर मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है। यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिये परीक्षा की तैयारी कर रहे है जिसमें Typing Test होगा तो आप उस नौकरी के नोटिफ़िकेशन में जरूर देख ले कि किस फॉन्ट में टाइपिंग टेस्ट लिखा जायेगा। फिर आप उस फॉन्ट में ही हिन्दी टाइपिंग करना सीखे। 
इस पोस्ट में मैं “मंगल फॉन्ट क्या है ? Mangal Font में हिन्दी टाइपिंग कैसे करते है ? Mangal Font Keyboard Layouts कितने प्रकार के है ?” टॉपिक पर पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूं। लेकिन यदि आप कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में टाइपिंग सीखना चाहते है तो इस टॉपिक पर मैं पहले ही एक ब्लॉग पोस्ट लिख चुका हूं। आप वह पोस्ट जरूर पढे। 

वर्तमान में बहुत सी सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिये जो परीक्षाएं आयोजित की जाती है उनमें Mangal Hindi Font में Hindi Typing Test लिया जाता है। इस कारण आजकल हिन्दी टाइपिंग सीखने वाले अधिकांश विद्यार्थी मंगल फॉन्ट में ही टाइपिंग सीखते है। 
कम्प्युटर में मंगल हिन्दी फॉन्ट में टाइपिंग करने के लिये तीन प्रकार के कीबोर्ड लेआउट विकसित किये गए है। लेकिन अधिकांश यूजर्स को यह जानकारी नहीं होती है कि Keyboard Layout क्या होता है ? तो आइये सबसे पहले इस पर नजर डालते है। 


कम्प्युटर के कीबोर्ड की कौनसी कुंजी दबाने पर हिन्दी भाषा का कौनसा अक्षर टाइप होगा इसके लिये अलग – अलग प्रकार के लेआउट विकसित किये गए है। हर एक भाषा का अपना एक कीबोर्ड लेआउट होता है,जिसकी मदद से कम्प्युटर कीबोर्ड के द्वारा टाइपिंग की जाती है। 

मंगल फॉन्ट कीबोर्ड लेआउट कितने प्रकार के होते है ? Types of Mangal Font Keyboard Layouts 

कम्प्युटर में मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने के लिये तीन प्रकार के कीबोर्ड लेआउट विकसित किये गये है। जो निम्न है :-

  • Inscript Hindi Keyboard Layout
  • Remington GAIL/CBI Keyboard Layout

मंगल फॉन्ट में टाइपिंग करने के लिये इनस्क्रिप्ट हिन्दी कीबोर्ड लेआउट [ Inscript Hindi Keyboard Layout For Mangal Font ] 

Inscript Hindi Keyboard Layout भारत सरकार द्वारा हिन्दी टाइपिंग करने के लिये एक मान्यता प्राप्त लेआउट है। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से आता है। यदि आपके पास एक विंडोज कम्प्युटर है तो आप इस Inscript Keyboard को Enable करे। 
अपने कम्प्युटर में Inscript Keyboard Layout को Enable करने के बाद आप कुछ इस प्रकार से मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग कर सकते है।

  1. सबसे पहले कम्प्युटर में किसी सॉफ्टवेयर जैसे एमएस-वर्ड को ओपन करे।
  2. Font के ऑप्शन पर क्लिक करके Mangal Font सेलेक्ट करे। यदि आपके कम्प्युटर में मंगल फॉन्ट इन्स्टाल नहीं है तो आप इस फॉन्ट को इन्स्टाल भी कर सकते है
  3. अब Windows + Space शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करके Language ऑप्शन में Hindi Traditional Keyboard या Inscript Keyboard को सेलेक्ट करे।
  4. अब कम्प्युटर कीबोर्ड में किसी भी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा के अक्षर,प्रतीक,चिन्ह टाइप होंगे। 

इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट में कीबोर्ड की कौनसी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा का कौनसा अक्षर,प्रतीक,चिन्ह टाइप होगा इसके लिये आप Mangal Font Inscript Keyboard Layout Chart देख सकते है। 

मंगल फॉन्ट में टाइपिंग करने के लिये रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट [ Remington GAIL/CBI Keyboard Layout For Mangal Font Hindi Typing ]

जो लोग कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में टाइपिंग करना जानते है वो Mangal Font में भी आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सके इसके लिये Remington GAIL/CBI Keyboard Layout विकसित किया गया है। 
मंगल फॉन्ट का रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट पूरी तरह से कृतिदेव फॉन्ट के रेमिंग्टन लेआउट से मिलता – जुलता है।z
कम्प्युटर में Remington GAIL/CBI Keyboard Layout को Enable करने के लिये हमें एक Hindi Indic Input Tool नाम के एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इन्स्टाल करना होता है। इस सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के बाद कम्प्युटर में रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट चालू हो जाता है। इस टूल को डाउनलोड कैसे करते है,इसके लिए आप यह पोस्ट पढे। 
एक बार माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट टूल को कम्प्युटर में इन्स्टाल करने के बाद हम कुछ इस प्रकार से मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग शुरू कर सकते है। 

  1. सबसे पहले कम्प्युटर में किसी सॉफ्टवेयर जैसे MS-Word को ओपन करे
  2. Font ऑप्शन में Mangal फॉन्ट को सेलेक्ट करे।
  3. अब Windows + Space शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करके Language ऑप्शन में Hindi Indic Input को सेलेक्ट करके कीबोर्ड लेआउट में Remington GAIL/CBI Keyboard Layout को सेलेक्ट करे
  4. अब कम्प्युटर कीबोर्ड में किसी भी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा के अक्षर,प्रतीक,चिन्ह टाइप होना शुरू हो जायेंगे।

रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट में कीबोर्ड की कौनसी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा का कौनसा अक्षर,प्रतीक,चिन्ह टाइप होगा इसके लिये आप Mangal Font Remington GAIL/CBI Keyboard Layout Chart देख सकते है। 

Hindi Remignton Gail
Remington Gail Key

उपरोक्त सिम्बल/ वर्ण की-बोर्ड के सामान्य बटन से बनाये जा सकते है, लेकिन इनके अलावा कुछ सिम्बल जैसे-हृ, ह्य, ट्र, ह्र, आदि बनाने के लिए जानकारी निम्नानुसार है :-
ट्र बनाने के लिए – ट एवं Z बटन
हृ बनाने के लिए – ह एवं + बटन
कृ बनाने के लिए – क एवं + बटन
फ् बनाने के लिए – फ एवं + बटन (शिफ्ट के साथ )
ऊ बनाने के लिए – उ एवं Q बटन (शिफ्ट के साथ )
ई बनाने के लिए – इ एवं Z बटन (शिफ्ट के साथ )
र्फ बनाने के लिए – फ एवं Z बटन (शिफ्ट के साथ )  
सामान्य : कीर्ति, पूर्ति, उर्फ, वर्ण और अन्य शब्द ई की तरह ही बनाए जाते है। यदि आप उर्फ लिखना चाहते है तो पहले उ बनाएं तथा स्पेस बार से आगे बढें एवं वापिस आकर फिर फ बनाएं क्योकि उ के बाद सीधे ही फ नही बनता बल्कि ऊ बन जाता है। इसी प्रकार रफ्तार, रफ, उफ आदि शब्द लिखे जाते है।    
उपरोक्त शब्द एवं वर्ण के अलावा और भी कई वर्ण / शब्द होते है जो दो से अधिक वर्ण के मेल से बनते है जिनको बनाने के लिए हमे जानकारी होनी चाहिए कि वह किन–किन वर्ण के मेल से बनते है जैसे 

इसी प्रकार अन्य वर्ण बनते है। जब हम दो या अधिक वर्ण को मिलाकर किसी नये वर्ण को बनाते है तो हमे पहले अक्षर को आधा करना होता है। रेमिंग्टन ले आऊट मे किसी भी अक्षर को आधा करने के लिए हलंत का उपयोग करना होता है जो शिफ्ट के साथ प्लस बटन दबाने से बनता है कुछ उपयोगी शब्द एवं वर्ण कि जानकारी निम्न है :-

  1. डॉ बनाने के लिए डा के बाद W के नीचे (शिफ्ट के साथ) दबाएं, इसी प्रकार कॉ फॉ, रॉ, आदि बनाए जाते है।
  2. ढ के नीचे बिंदी बनाने के लिए ~ (टिल्ड) बटन दबाएं, इसी प्रकार पढ़, चढ़, गढ़, आदि बनाएं जाते है।
  3. ह्य बनाने के लिए ह के बाद प्लस (शिफ्ट के साथ) एवं म दबाएं, इसी प्रकार से ह्र, ह्र, ह्य आदि बनाए जाते है। 
  4. हृ बनाने के लिए ह के बाद प्लस बटन दबाएं, इसी प्रकार से कृ ,पृ, मृ, आदि बनाएं जाते है।
  5. द्द बनाने के लिए द के बाद हलंत लगाएं एवं पुनः द बनाएं इसी प्रकार द्व, त्त,क्ख, द्भ आदि बनाएं जाते है। 

उपरोक्त वर्ण एवं शब्दो के अलावा अन्य ऐसे वर्ण भी होते है जो किसी वर्ण कों मिलाकर नही बनाए जा सकते , जैसे -?, !, +, = आदि। रेमिंग्टन ले आऊट में ऐसे वर्णो कों बनाने के लिए कुछ शॉर्टकट कीज निर्धारित है जो Alt के साथ प्रयुक्त होती है ।  

कुछ उपयोगी शॉर्टकट कीज निम्नानुसार है
Alt & 33 से !
Alt & 43 से +
Alt & 61 से =
Alt & 63 से ?
यूजर्स ? सिम्बल नही बना पाते क्योकि विंडोज 7 से दायी तरफ का अल्ट बटन निष्क्रिय होता है। इसलिए अगर आप विंडोज उपयोग कर रहे है तो आप कों बायी तरफ वाले अल्ट बटन का उपयोग करना चाहिए

कम्प्युटर में हिन्दी टाइपिंग किस फॉन्ट और कीबोर्ड लेआउट के हिसाब से सीखे ? Learn Hindi typing on a computer according to which font and keyboard layout?

एक नया यूजर जो हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहता है उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि हिन्दी टाइपिंग किस फॉन्ट और कीबोर्ड लेआउट के हिसाब सीखना उसके भविष्य के लिए बेहतर होगा। तो इसका एक सीधा सा जबाव है। 

यदि आपने किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है जिसमें Hindi Typing Test होगा तो उस परीक्षा के नोटिफ़िकेशन को ध्यान से पढे और जाने कि आपका Hindi Typing Test किस Font और किस Keyboard Layout पर होगा। इसके बाद ही आप कृतिदेव या मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखना शुरू करे। 

लेकिन यदि आप वैसे ही Hindi Typing सीखना शुरू कर रहे है तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Mangal Font के Hindi Inscript Keyboard Layout पर ही टाइपिंग सीखना शुरू करे। क्योंकि वर्तमान में मंगल फॉन्ट में टाइपिंग करने के लिये इनस्क्रिप्ट हिन्दी कीबोर्ड लेआउट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। 

यदि आप “Mangal Font में Hindi Typing करना कैसे सीखे ?” टॉपिक से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट जरूर करे। यदि यह पोस्ट आपके लिये उपयोगी साबित हुई है तो इसे सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे। 

Hindi Typing is very easy with above method. Just type in English as you type messages in Mobile and press space bar. It will convert in Hindi. If you think you don’t get desired word, you can press backspace key to open word suggestion list from which you can select best fit word for your typing. Suggestions list will also appear when you click on that word with mouse.

India Typing is Free and Fastest method for Type in Hindi online – हिन्दी मे टाइप कैसे करे, without learning Hindi keyboard actually.

Example :
How to Type in Hindi
1. Type with your English keyboard and press space bar.
2. You will see your English typed word gets converted in Hindi.
3. If you not get desired word you can press backspace key to get more suggestion words, choose one from them. (To pop-up suggestion list you can click on particular word also)
4. If not found your desired word in suggestion list, try another combinations of English letters. This Hindi transliteration works on Phonetics so make English letters combination as the sound vibrates from your mouth.
5. Click on Help link placed on typing box you will get complete list of Hindi letters with corresponding English letters.
6. You can download your typed Hindi text as either notepad file (.txt) or MS-Word file (.doc).
7. After completing your Hindi typing work, you can make formatting also with open in editor option.

Convert Unicode Text in Krutidev Font
What you have typed here in Hindi is in Unicode Font, You can copy and paste it anywhere. However if you want the same in Krutidev font, You can always convert Unicode Font in Krutidev Check Here.

English to Hindi Translation
With above tool you have seen how Hindi can be typed using English. If you are looking for Hindi Translation you can check below given link:


Hindi Speech to Text
Getting bored with type on keyboard, or your fingers want’s some rest, Why don’t you try latest Hindi speech to Text. Just Speak in Mic and the software will automatically type in Hindi for you !!!
New : Hindi Speech Typing in Mobile phone without Internet

Convert Devanagari to other Indian Scripts
You can convert your Hindi text in other Indian languages also. Like You can convert this text in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, Gujarati, Oriya, Bengali, Punjabi etc.

Explore Hindi Typing

Hindi (हिंदी) is the third-most natively spoken language in the world. Almost 600 million (i.e. 60 Crore) people in India reported Hindi to be their native language. Hindi is written in Devanagari script (देवनागरी लिपि ). Devanagari consists of 11 vowels and 33 consonants and is written from left to right.

कंप्यूटर पर हिंदी में टायपिंग करना बहुत आसान बना दिया है – Hindi Typing on Computer is a buzz keyword search on Google Now days. Everyone want to type in Hindi, on Facebook, Twitter, Blogs, Comments, Webpages, MS Word or in many more applications. Here we have given easy Hindi Typing software that work’s online and provides fast and accurate Hindi typing. The Online Hindi Typing you made here is typed in Unicode Hindi Font, so you can use it anywhere on the digital world. There are no. of methods to type in Hindi. Here the List:

1. Hindi Transliteration Software

Its fastest and simplest method of Hindi Typing without actually practice any keyboard. Hindi Transliteration software works on Phonetics. What you typed in Roman script is converted into Devanagari script. Means you type from you qwerty keyboard and software will convert it in Devanagari script. Some symbols like, Purn Viram and Deergh Viram, OM sign, etc. can be made using button given above. so when you have to insert these characters press corresponding button on the screen.

2. Hindi Typing Using Krutidev or Devlys etc Font

Hindi Typing also possible using some legacy fonts – like Krutidev, Devlys and many more. Just simply download and install the Hindi font, open MS Word or Notepad, Select Krutidev as font family and start typing. But in this Krutidev Typing you have to learn or practice Keyboard, the traditional typewriter keyboard. Keyboard layout of typewriter keyboard or Remington Keyboard for Hindi Typing.

3. Hindi Typing Using Inscript Keyboard

Inscript Keyboard is Modern Keyboard Made by Indian Govt. and standardized for Hindi Typing using Unicode Technology. The Inscript Keyboard used Unicode Base Hindi font for Hindi Typing. To be type in Inscript Keyboard you have to enable Inscript Keyboard or Devanagari Inscript Keyboard on your computer system.

4. Hindi Typing Using Remington Gail Keyboard

The Remington Gail Keyboard layout is actually the Modified layout of traditional Remington (typewriter) layout for Hindi Typing. The Traditional Layout Work’s on legacy fonts while Remington Gail layout works on Unicode font. If we see in a while we found the both keyboard layout is similar but it’s not true. The two key layout has many difference.

Take a quick start with Hindi Language……..

1.Hindi Alphabets

Hindi language written in Devanagari consists vowels and consonants. Let’s explore Hindi alphabets.

2.Hindi Numbers

Hindi language has there own numeral symbols and counting system and units. Learn more about Hindi counting.

3.Hindi Punctuation Marks

Punctuation is the system of symbols that used to separate written sentences and parts of sentences, and to make their meaning clear. For better structuring of our typing we need to learn about Hindi punctuation marks.

Interesting Fact About Hindi

i. Hindi is the Third most spoken language in the world.

ii. Hindi language is spoken by more than 615 million (61.5 Crore) people globally.

iii. Hindi Spoken in India, Nepal, South Africa and Singapore.

iv. Hindi is official language of the India, Nepal and Fiji.

v. The first printed book in Hindi was John Gilchrist’s Grammar of the Hindoostanee Language which was published in 1796.

vi. Hindi first started to be used in writing during the 4th century AD. It was originally written with the Brahmi script but since the 11th century AD it has been written with the Devanagari alphabet.

Frequently Asked Questions ?

Yes, we respect your privacy and don’t save your typed text on our server; actually we don’t know what you are typing here. What you have typed is with your computer only.

It is Hindi Transliteration, in fact it’s a machine transliteration software as service, enables you to type in Hindi right from your English keyboard.

Transliteration or transcription is the process of changing the script of words from one language to another language. While on another hand, a translation tells you the meaning of sentence in another language.

Example:

In Roman Alphabets – Corona se bachav ke liye tikakaran jaruri hai
Hindi Transliteration (transcription) – कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी है
English Translation – Vaccination is necessary to avoid corona.

What you have typed with English to Hindi converter is in Unicode font so its very portable means you can use this Hindi text anywhere on the digital world. You can copy from here and paste it on Facebook, WhatsApp, twitter, blogs, comment section at any site. You could download Hindi text in either as notepad file (.txt format) or document file (MS word).

If you are looking for change font of your typed content there is two option. First one is you can convert your Hindi text in ANSI Hindi font like “krutidev” or “devlys” with Unicode to Krutidev Converter tool. Second option you can change font after download in your system. After download Hindi text open with MS word or Notepad and change font family. You can download Hindi Unicode fonts from our website download menu.

Yes, you can get English translation of your text. Just copy the Hindi text you have typed and paste on Hindi to English translator tool. You will get translation in seconds.

Necessity is the mother of invention. Yes we have an alternative for typing without keyboard, what you are looking for is Hindi voice typing. Let your mic to do typing for you, just speak and your speech will be typed automatically.

error: Content is protected !!