सीपीसीटी क्या है
CPCT Madhya Pradesh (MP) की एक बहुत ही popular परीक्षा है| अगर आप मध्य प्रदेश से हैं तो मुझे उम्मीद है की आपने एक न एक बार तो MP CPCT exam के बारे में सुना ही होगा|
अगर आप सीपीसीटी परीक्षा के बारे में जानना चाहते हैं या आपको भी इस परीक्षा में बैढना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें यहाँ पर आपको CPCT परीक्षा से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी जोकि आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आप MP CPCT की परीक्षा देने की सोच रहे हैं|
सीपीसीटी की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी, सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है, सीपीसीटी के माध्यम से शासकीय विभागो में कंप्यूटर में निपुण अभ्यर्थियों का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का मूल उद्देश्य, राज्य शासन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना है, CPCT Exam क्या है, इसके बारें में इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
MAP IT विभाग प्रदेश के सरकारी विभागों और एजेंसियों को नीति और संस्थागत ढांचे, परियोजना कार्यान्वयन (project implementation), सामरिक और परियोजना परामर्श, तथा उनके ई-शासन (e-Governance) और कम्प्यूटरीकरण प्रयासों के लिए तकनीकी और क्षमता निर्माण सहायता प्रदान करता है।
इसके अलावा MAP_IT, आईटी क्षेत्र में कौशल विकास और जागरूकता को बढ़ावा देने, सरकार के भीतर IT (Information Technology) के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास की सुविधा प्रदान करता है और आईटी से संबंधित परियोजनाओं के लिए भाषा स्थानीयकरण समर्थन और नीतियों की सुविधा प्रदान करता है।
MP State Government की तरफ से Computer Proficiency Certification Test (CPCT) की परीक्षा आयोजित करने का मकसद उन सभी विभिन्न सरकारी विभागों में ऐसे उन सभी पदों पर नियुक्ति करना जहां कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल का कामकाजी ज्ञान बुनियादी आवश्यकताएं हैं|
CPCT भारत सरकार के तहत विभागों , निगमों और एजेंसियों में कम्प्यूटर /डाटा एंट्री / आईटी ऑपरेटर / सहायक ग्रेड -3 / स्टेनों /शॉटहैंड / टाइपिस्ट और अन्य समान पदों के अनिवार्य परीक्षा है । हम इस पोस्ट में सीपीसीटी (CPCT) की पूरी जानकारी जानेंगें आप इस पोस्ट को आखरी तक अवश्य पढ़ें । इसमें आपको सीपीसीटी (CPCT) पास करने की टिप्स (Tips) को भी बताया जायेगा ।
एमपी सीपीसीटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों एवं विभीन विभागों में आपको इन निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जायेगा…
Data Entry Operator ,Office Assistance ,Stenographer
Clerk, English Typist ,Hindi Typist
CPCT Full Form in Hindi सीपीसीटी क्या है
CPCT की फुल फॉर्म Computer Proficiency Certificate Test होती है. इसको हिंदी भाषा में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते है. दोस्तों हम आशा करते है आपको CPCT की Full Form मालूम हो गई होगी तो चलिए अब इसके बारे और भी सामान्य जानकारी प्राप्त करते है.
सीपीटी क्यों महत्वपूर्ण है (Why is CPCT Important )
मध्यप्रदेश शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक C3 & 15/2014/01/03 दिनांक 26 फरवरी 2015 के अनुसार विभिन्न विभागों के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/ आई.टी आपरेटर/ सहायक ग्रेड-3 शीघ्रलेखन/ स्टेनो टायपिस्ट तथा इसी प्रकार के अन्य पदों के लिए जहाँ कम्प्यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल प्राथमिक योग्यता है, कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) में उत्तीर्ण होना एवं अनिवार्य योग्यता है।
सरकार में संविदा/नियमित न्युक्ति में इच्छुक उम्मीदवार CPCT परीक्षा में भाग लेकर अपना स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा कौन आयोजित करने वाली संस्था (Exam Conducting Body)
मध्यप्रदेश सूचना प्रोद्योगिकी संवर्धन एजेंसी ( Madhya Pradesh Agency For Promotion of Information Technology- MAP_IT) को सरकार द्वारा अपने पत्र एफ 14-16/2012/56 दिनांक 18 फरवरी 2015 द्वारा सीपीसीटी (CPCT) संचालित करने का कार्य सौंपा गया है।
सीपीसीटी परीक्षा का विवरण (Details Of Examination )
CPCT परीक्षा मुख्यतः 2 भागों में होती हैं जिनमे पहला कंप्यूटर/अंक गणित/सामान्य ज्ञान का पेपर होता है जो 75 मिनट का होता है | इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं जो कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंक गणित से जुड़े होते हैं |
दुसरे भाग में हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का टेस्ट होता है | हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों टाइपिंग टेस्ट के लिए आपको 15-15 मिनट का समय मिलता हैं |
सीपीसीटी में दो भाग होते हैं – (CPCT consist of two sections) :
बहुविकल्पीय प्रश्न – इस भाग में आपको निर्दिष्ट पाठ्यक्रम से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ Type Questions) 75 प्रश्न रहते हैं ।
टाइपिंग स्किल असेसमेंट –
अंग्रेजी टंकण परीक्षा
हिंदी टाइपिंग टेस्ट
सीपीसीटी परीक्षा की अवधि (Duration of CPCT Exam)
परीक्षा लगभग दो घंटे (135 मिनट) की अवधि के रूप में वितरित किया जाएगा :
खंड 1-6 में 75 प्रश्नों के लिए 75 मिनट मिलते हैं।
अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट को समझने के लिए 05 मिनट का मॉक टेस्ट
अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए 15 मिनट
हिंदी टाइपिंग टेस्ट को समझने के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्ट
हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए 15 मिनट
टाइपिंग टेस्ट में निर्देश पढ़ने और भाषाओं के बीच स्विचओवर के लिए 15 मिनट मिलते हैं।
न्यूनतम योग्यता स्कोर
एक व्यक्तिगत कौशल में न्यूनतम योग्यता स्कोर 50% है , यानि आपको 50 प्रतिशत मार्क लाना अनिवार्य है । 75 प्रश्नों में से आपको कम से कम 38 प्रश्नों के उत्तर सही करना जरूरी है, तब ही आप Theory part को पास कर पाओगे । इस Part को करने के लिए अभ्यर्थी को केवल 75 Minutes का समय दिया जाता है. इस Part में Pass होने के लिए अभ्यर्थी को 50% Marks यानी 38 Marks लाने होंगे.
50% के बराबर हिंदी टाइपिंग के लिए क्वालीफाइंग नेट स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट (NWPM) है।
50% के बराबर अंग्रेजी टाइपिंग के लिए क्वालीफाइंग नेट स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (NWPM) है ।
सीपीसीटी परीक्षा में कैंसे शामिल हों (How to Appear in the CPCT Exam)
- पोर्टल पर उपलब्ध आगामी तिथियों से उचित परीक्षा तिथि का चयन करें।
- उम्मीदवार अपनी जानकारी और योग्यता विवरण के द्वारा सीपीसीटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करें ।
- पोर्टल पर उपलब्ध परीक्षा तिथी के लिए आवेदन करें।
- किसी भी 3 शहर की प्राथमिकताओं में से अपना पसंदीदा परीक्षा स्थान चुनें ।
- केवल 660 /- रूपये का ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
नियोक्ता के लिए
- पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा।
- बायोमेट्रिक इनपुट के माध्यम से ऑनलाइन उम्मीदवारों के सत्यापन की सुविधा।
- नौकरी की आवश्यकता अनुसार चयन हेतु स्कोरकार्ड पर कौशल उपयुक्त मैट्रिेक्स की सुविधा।
सीपीसीटी की विशेषताएं (Features of CPCT)
- 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय और उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण सीपीसीटी (CPCT) के लिए आवेदन कर सकता है ।
- स्कोरकार्ड सात साल की अवधि के लिए वैध है ।
- इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके आप सरकारी को आवेदन करने के लिए योग्य बन जाते हैं।
- अब तक हमने जाना कि सीपीसीटी क्या है , और इसको पास करने की के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
- मैंने कुछ Syllabus तैयार किया है Computer Theory Part के लिए जिसमें आपको महत्वपूर्ण प्रश्नों के Quizzes तथा PDF दानों का उपयोग करके आप computer theory part को आसानी पास कर सकते हो ।
- पंजीकरण तथा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
- उम्मीदवारों की समस्या निराकरण हेतु ऑनलाइन सहायता सुविधा।
- पोर्टल पर एडमिट कार्ड, आपत्ति हैंडलिंग, स्कोरकार्ड आदि के बारे में लाइव अपडेट
पाठ्यक्रम (Syllabus of CPCT)
कंप्यूटर संचालन का बुनियादी (बेसिक ज्ञान) । (Basic Knowledge of Computer Operations)
इनपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस, लाइट कलम, टच स्क्रीन, ग्राफिक्स टैबलेट, जॉयस्टिक, माइक्रोफोन, ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर, एमआईसीआर, स्कैनर, डिजिटल या वेब कैमरा, कार्ड रीडर, बारकोड रीडर, बायोमेट्रिक सेंसर आदि |
आउटपुट डिवाइस
मॉनिटर या विजुअल डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर (प्रभाव या गैर-प्रभाव), स्पीकर, प्लॉटटर; और माध्यमिक स्टोरेज डिवाइस जैसे यूएसबी पेन ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, कॉम्पैक्ट डिस्क, डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी), ब्लू रे डिस्क, सॉलिड स्टेट ड्राइव इत्यादि ।
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबंधित ज्ञान (Familiarity with Computer Hardware and Software )
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और सुरक्षा अवधारणाएं जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में विकल्प और वरीयताओं को सेट करना, डेटा की एन्क्रिप्शन, व्यक्तिगत डेटा को निजी और सुरक्षित रखना, मजबूत पासवर्ड बनाना, पासवर्ड बदलना, वायरस स्कैनर के माध्यम से बग, स्पाइवेयर या अन्य दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशन के लिए सिस्टम की जांच करना आदि |
फ़ाइल प्रबंधन कार्य
फ़ाइल प्रबंधन के अंतर्गत फ़ाइलों को मेमोरी डिस्क में कॉपी करना, गलतियों को पूर्ववत करना, डिफ़ॉल्ट सहायता मॉड्यूल का उपयोग करना, इंटरनेट से कनेक्ट करना और फ़ाइलों को डाउनलोड करना और अपलोड करना, दस्तावेज़ों की स्थापना करना और फाइलों को प्रिंट करना; उपयुक्त फ़ाइल स्वरूपों की पहचान और चयन करना और डेटा स्थानांतरित करने के लिए उनका उपयोग करना आदि
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
सॉफ़्टवेयर श्रेणियां जैसे सिस्टम सॉफ़्टवेयर, एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर, एंबेडेड सॉफ़्टवेयर, प्रोप्रायटरी सॉफ़्टवेयर, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, मशीन भाषा भाषा, असेंबली स्तर भाषा, उच्च स्तर की भाषा, इंटरप्रेटर, कंपाइलर जैसी कंप्यूटर भाषाएं, विंडोज और लिनक्स आदि जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम और बिट, बाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट इत्यादि जैसी मेमोरी इकाइयों की अवधारणाए आदि ।
कंप्यूटर हार्डवेयर
कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत कंप्यूटर, प्रिंटर, इनपुट और आउटपुट डिवाइस और हार्डवेयर घटक जैसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) जैसे अंकगणितीय तर्क इकाई, नियंत्रण इकाई, मेमोरी यूनिट; यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी), क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी), मदरबोर्ड, साउंड कार्ड, ग्राफिक्स कार्ड, आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |
नेटवर्किग , इंटरनेट , ईमेल आदि जैसे सामान्य आईटी कौशल में प्रवीणता ( Proficiency in general IT skills , such as Networking Internet , Email and so on समझ कौशल (Comprehension Skills )
Practical knowledge M.S office एम. एस. ऑफिस
WORD,EXCEL,POWERPOINT
गणितीय / तर्क कौशल और सामान्य जागरूकता, (Mathematical / Reasoning Skills and General Awareness )
अंग्रेजी हिंदी भाषाओं में टाइपिंग कौशल (Typing Skill in English And Hindi languages )
क्या CPCT की परीक्षा में केवल MP के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, कोई भी भारतीय व्यक्ति इस परीक्षा में बैठ सकता है भले ही वह किसी दूसरे राज्य से belong करता हो|
तो अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड या भारत के किसी अन्य राज्य के निवासी हैं तब भी MP CPCT परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और मध्य प्रदेश के किसी सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त का सकते है