CPCT Madhya Pradesh (MP) की एक बहुत ही popular परीक्षा है| अगर आप मध्य प्रदेश से हैं तो मुझे उम्मीद है की आपने एक न एक बार तो MP CPCT exam के बारे में सुना ही होगा|
अगर आप सीपीसीटी परीक्षा के बारे में जानना चाहते हैं या आपको भी इस परीक्षा में बैढना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें यहाँ पर आपको CPCT परीक्षा से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी जोकि आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आप MP CPCT की परीक्षा देने की सोच रहे हैं|
सीपीसीटी की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी, सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है, सीपीसीटी के माध्यम से शासकीय विभागो में कंप्यूटर में निपुण अभ्यर्थियों का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का मूल उद्देश्य, राज्य शासन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना है, CPCT Exam क्या है, इसके बारें में इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
MAP IT विभाग प्रदेश के सरकारी विभागों और एजेंसियों को नीति और संस्थागत ढांचे, परियोजना कार्यान्वयन (project implementation), सामरिक और परियोजना परामर्श, तथा उनके ई-शासन (e-Governance) और कम्प्यूटरीकरण प्रयासों के लिए तकनीकी और क्षमता निर्माण सहायता प्रदान करता है।
इसके अलावा MAP_IT, आईटी क्षेत्र में कौशल विकास और जागरूकता को बढ़ावा देने, सरकार के भीतर IT (Information Technology) के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास की सुविधा प्रदान करता है और आईटी से संबंधित परियोजनाओं के लिए भाषा स्थानीयकरण समर्थन और नीतियों की सुविधा प्रदान करता है।